Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार का धमाका, 24 घंटे में 37000 यूनिट बुक, जानें खासियतें

हुंडई का दावा है कि दक्षिण कोरिया में बिल्कुल-नई Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार के लिए उसे प्री-सेल्स के पहले दिन ही 37,446 प्री-ऑर्डर मिले हैं.

39,000 डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 31 लाख रुपये की कीमत वाली Hyundai Ioniq 6 को इस साल जुलाई में बुसान मोटर शो में पेश किया गया था. यह इलेक्ट्रिक कार ऑटोमेकर के ई-जीएमपी आर्किटेक्चर पर बेस्ड है.

यह इलेक्ट्रिक सेडान दो बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें एक में 53.0 kWh की बैटरी और दूसरे में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है.

कार को दो ड्राइवट्रेन विकल्प भी मिलते हैं. एक मॉडल सिंगल मोटर और रियर-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आता है. दूसरे में डुअल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन मिलता है.

Hyundai Ioniq 6 फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है, जो EV को केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है. 

Hyundai भी इस कार को जल्द ही अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जहां इसे भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है. 

Hyundai भी इस कार को जल्द ही अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जहां इसे भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है.