mpbreakingnews

"अमिताभ बच्चन को देखकर दया आती है," एक्ट्रेस ने किया खुलासा—वो थीं विनोद खन्ना की दीवानी, बोलीं- राजेश खन्ना को चापलूसों का सहारा चाहिए था।

mpbreakingnews

मौसमी चटर्जी 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने ‘रोटी कपड़ा मकान’, ‘बेनाम’ और ‘मंजिल’ जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया 

mpbreakingnews

एक इंटरव्यू में मौसमी ने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन पर तरस आता है क्योंकि वह हमेशा एक परफॉर्मेंस मोड में रहते हैं और अपनी बड़ी स्टार इमेज को संभालने की कोशिश करते हैं।

mpbreakingnews

मौसमी का मानना है कि बिग बी अपनी पाप्यलैरिटी के कारण लगातार एक सलीकेदार और राजनीतिक रूप से सही छवि बनाए रखने को मजबूर हैं, जिससे वे स्वाभाविक रूप से नहीं जी पाते।

mpbreakingnews

उन्होंने कहा कि राजेश खन्ना को हमेशा चापलूसों की जरूरत रही और वे अपनी सफलता को संभाल नहीं पाए, जो आखिर में उनके डाउन्फॉल की वजह बनी।

mpbreakingnews

मौसमी ने बताया कि राजेश खन्ना का स्टारडम इतना बड़ा था कि महिलाएं उनकी तस्वीरों से शादी कर लेती थीं, लेकिन उनका अचानक डाउन्फॉल बहुत पीड़ादायक था।

mpbreakingnews

मौसमी अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि “एक अनपढ़ गुंडा और पढ़े-लिखे गुंडे में फर्क होता है,” और इशारों में राजेश खन्ना की संगत पर सवाल उठाए।

mpbreakingnews

कपिल शर्मा शो में उन्होंने खुलासा किया था कि वह विनोद खन्ना को बेहद पसंद करती थीं और उस दौर में उन्हें सबसे हैंडसम ऐक्टर माना करती थीं।

mpbreakingnews

मौसमी चटर्जी ने धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे सभी फेमस स्टार्स के साथ हिट फिल्में दीं, लेकिन अपने विचारों को व्यक्त करने में कभी पीछे नहीं रहीं।

यह हीरोइन लाइटमैन के साथ ज़मीन पर बैठकर खाती थी खाना, एंकर से सुपरस्टार बनने तक का सफर, लेकिन पूरी ज़िंदगी झेलती रही ‘दूसरी औरत’ का ठप्पा।