'मैं सास का रोल कभी नहीं करूंगी', 600 करोड़ी फिल्म की हीरोइन से क्यों हुआ विवाद? डायरेक्टर ने कर दिया खुलासा
mpbreakingnews
अमीषा पटेल और 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान तनाव की खबरें आईं। अमीषा ने आरोप लगाया कि फिल्म का क्लाइमैक्स उनकी जानकारी के बिना शूट किया गया और सनी देओल व वह खुद घोस्ट डायरेक्टर्स के तौर पर काम कर रहे थे।
mpbreakingnews
अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि अमीषा पटेल फिल्म में सास का रोल निभाने को लेकर असहज थीं। उन्होंने बार-बार इस भूमिका को न करने की बात कही, जो उनके और डायरेक्टर के बीच विवाद का कारण बनी।
mpbreakingnews
अनिल शर्मा ने बताया कि अमीषा को 'गदर 2' में उतनी स्क्रीन स्पेस नहीं मिली, जितनी 'गदर 1' में मिली थी। इस वजह से उनकी कुछ अपेक्षाएं पूरी नहीं हो सकीं।
mpbreakingnews
अनिल शर्मा ने अमीषा को समझाने की कोशिश की कि एक कलाकार को समय और उम्र के अनुसार भूमिकाएं निभानी होती हैं। उन्होंने नरगिस का उदाहरण देते हुए कहा कि 'मदर इंडिया' में उन्होंने भी अपनी उम्र से बड़ी भूमिका निभाई थी।
mpbreakingnews
अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब अमीषा ने उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। हालांकि, उत्कर्ष ने इसे सकारात्मक रूप में लेते हुए इसे अपनी मजबूती का हिस्सा बताया।
mpbreakingnews
अमीषा पटेल के बयानों के बावजूद अनिल शर्मा ने उनके खिलाफ कुछ भी नकारात्मक कहने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अमीषा उनके लिए हमेशा परिवार का हिस्सा रही हैं।
mpbreakingnews
‘गदर 2’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। फिल्म ने दुनियाभर में 691.08 करोड़ रुपये की कमाई की और 2023 की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हुई।
mpbreakingnews
अनिल शर्मा ने अमीषा को एक अच्छी इंसान बताते हुए कहा कि भले ही उनके बीच कुछ मतभेद हुए हों, लेकिन वह जानबूझकर उनका नुकसान नहीं करेंगी।
सुपरस्टार पिता ने बेटे को लॉन्च करने के लिए बहाया था पैसा, लेकिन फिल्म ने दिया बड़ा झटका