mpbreakingnews

बारिश में फर्श पर सोते वक्त अगर कान में घुस जाए कनखजूरा तो तुरंत अपनाएं ये 6 आसान उपाय वरना मच सकती है शरीर में खलबली

mpbreakingnews

बारिश के दिनों में कीड़े-मकोड़े, खासकर कनखजूरे, टॉयलेट और किचन के रास्ते घर में घुस आते हैं। फर्श पर सोने से ये आसानी से आपके कान में घुस सकते हैं। इसलिए हमेशा साफ-सुथरे और ऊंचे स्थान पर सोने की सलाह दी जाती है।

mpbreakingnews

यदि अचानक आपको कान में खुजली, कुछ रेंगने जैसी फीलिंग या दर्द महसूस हो तो घबराएं नहीं। शांत रहें और तुरंत इलाज के बारे में सोचें।

mpbreakingnews

अगर आपको लगता है कि कान में कनखजूरा या कोई जहरीला कीड़ा घुस गया है, तो बिना समय गंवाए ENT एक्सपर्ट के पास जाएं। खुद से इलाज करने की कोशिश खतरनाक हो सकती है।

mpbreakingnews

कई लोग गलती से माचिस की तीली, ईयरबड या पिन का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो कीड़े को और अंदर धकेल सकता है। इससे कान में चोट या इन्फेक्शन भी हो सकता है।

mpbreakingnews

सिर को उस साइड झुकाएं, जिस कान में कीड़ा गया है, और धीरे-धीरे हिलाएं। कभी-कभी ऐसा करने से कीड़ा बाहर निकल आता है। चाहें तो एक पैर पर हल्का-हल्का कूद सकते हैं।

mpbreakingnews

थोड़ा सा गुनगुना सरसों का तेल कान में डालने से कीड़ा दम घुटने के कारण बाहर आ सकता है। 10-12 बूंद डालें और कुछ मिनट तक उसी पोजिशन में लेटे रहें। फिर सिर उल्टा करके कीड़े को बाहर निकालने की कोशिश करें।

mpbreakingnews

यदि कनखजूरा कान के बाहरी हिस्से में दिख रहा हो, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से चिमटी की सहायता से धीरे-धीरे निकालें। ध्यान रखें कि कोई भी हिस्सा अंदर ना छूटे।

mpbreakingnews

अगर इन उपायों के बाद भी दर्द, सूजन या सुनाई देने में दिक्कत हो रही है, तो देर ना करें। डॉक्टर से तुरंत चेकअप करवाएं, ताकि कोई गंभीर समस्या ना हो।

सांप के काटने पर घबराएं नहीं तुरंत सही कदम उठाकर बचाएं अपनी जान