यदि घर मे सांप घुस गया हो तो साप को घर से बाहर निकालने के तरीके
आपके घर में सांप घुस आए तो आप किस तरह कुछ तरीकों का प्रयोग करके सांप को आसानी से भगा सकते हैं। लेकिन याद रखे कि सांप के पास जाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें।
पुराने खराब कपड़े या टायर ट्यूब को जलाकर उस कमरे में धुंआ करें जिस कमरे से आप साँप को भगाना चाहते हैं। धुंआ करते समय सावधानी रखें की आग और कहीं कमरे पर ना फैले l
सांप पर मिट्टी का तेल छिड़कें-
सांप भगाते समय यदि सांप ऐसी जगह पर है जहां से वह आपको दिखाई दे रहा है तो आप एक गिलास में मिट्टी का तेल लेकर उस सांप पर छिड़क सकते हैं मिट्टी के तेल की दुर्गंध से सांप कमरे से बाहर भागने की कोशिश करेगा।
सांप भागने के लिए फिनायल का प्रयोग करें-सांप को भगाने के लिए आप उस पर फिनायल या liquid antiseptic एंटीसेप्टिक भी छिड़क सकते हैं।
सभी तरह के हथकंडे अपनाने के बाद भी यदि आप से साँप नहीं भागता तो किसी सांप पकड़ने और भगाने वाले एक्सपर्ट को बुलाएं। जो सांप को पकड़कर आपके घर से बाहर छोड़ सके।