सबसे पहले नासा ने अपने मून मिशन के दौरान चाँद पर पानी की खोज की थी I
बाद में भारत के चंद्रयान 1 ने भी चाँद पर पानी की मौजूदगी का प्रमाण दिया हैं I
चाँद की सतह पर पानी की उपस्थिति को लेकर आपके मन में भी कई सवाल होगें I
इन सवालों के जवाब आपको आगे मिल जाएंगे I
चंद्रयान 1 ने चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर काफी मात्रा में बर्फ की मौजूदगी का पता लगाया हैं I
वैज्ञानिकों ने दावा किया हैं की पृथ्वी की प्लाज्मा शीट में हाई एनर्जी इलेक्ट्रान मौजूद हैं I
इसकी वजह से ही चंद्रमा पर करीब 840 क्यूबिक मील पानी मौजूद है I
वैज्ञानिकों ने यह दावा भी किया हैं यह पानी कहीं और से नहीं बल्कि धरती के वायुमंडल से ही आया हैं I
यह लाखों-करोड़ों सालों से धरती के वायुमंडल से पानी खींच रहा हैं, चन्द्रमा पर मौजूद गड्डो में यह बर्फ के रूप में उपस्थित हैं
इसी कारण चन्द्रमा पर बहुत अधिक मात्रा में पानी जमा हो गया हैं लेकिन यह पानी अभी पीने योग्य नहीं हैं I
घर में इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट, छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा
यह भी देखें ..