माधुरी दीक्षित कि तरह ब्लैक साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती इसके साथ सिंपल मेकअप,चोकर नेकलेस और बाल खुले रख कर अपने लुक को पूरा करे
आज कल साड़ीयों के साथ लॉन्ग जैकेट ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं आप भी किसी प्लेन साड़ी के साथ डिजाईनर लॉन्ग ब्लाउज ट्राई करे , ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन और सिल्वर ब्लाउज के साथ रेड ,पिंक ,मरून , ब्लू कई तरह के ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं
ब्लैक नेट साड़ी के साथ फुल स्लीव,हाई नैक ब्लाउज और ब्लेट से अपने लुक को पूरा कर सकती हैं या पार्टी जैसे मोको के लिए स्टेटमेंट ब्लाउज से अपने लुक को नया रूप दे सकती हैं
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप वाली साड़ी को प्लेन ब्लैक ब्लाउज या इसकी जगह ब्लैक टॉप भी काफी क्लासी लुक देता हैं लॉन्ग हैवी नैक पीस और बन आपको रॉयल लुक देगा
ब्रालेट ब्लाउज के साथ ये प्लेन ब्लैक साड़ी काफी स्टाइलिश लगती है।ग्रीन स्टोन नेकपीस या लेयर्ड पर्ल चोकर भी इसे अच्छे से कॉम्पलिमेंट करेगा। बोल्ड लिपिस्टिक, न्यूड मेकअप और ट्रांसपेरेंट फुटवियर के साथ आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।
राशी कि तरह क्रेप ब्लैक साड़ी को वोट नैक ब्लाउज के साथ एक गर्लिश लुक दे सकती हैं चोकर नैकपीस इसके साथ बहुत अच्छा दिखेगा न्यूड लिपस्टिक और पोनिटेल के साथ अपने लुक करे पूरा