नवरात्री में अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता हैं I
कन्याओं को देवी माँ का स्वरूप माना जाता हैं इस दिन कन्याओं को भोजन करना से घर में सुख- शांति और सम्पन्नता आती हैं I
सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और अच्छे वस्त्र धारण करें I
सच्चे मन से कन्याओं का घर में स्वागत करें और स्वच्छ जल से पैरों को धोएं इससे भगतों के सभी पापों का नाश होता हैं I
सभी कन्याओं को टीका लगाकर उनका आशीर्वाद लें I
कन्याओं को भोजन कराने से पहले देवी माँ को भोग लगाना न भूलें I
देवी माँ को हलवा,चना,पूरी और खीर का भोग लगाया जाता हैं I
इसके बाद कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें अपनी इच्छानुसार कुछ भी भेट स्वरूप अवश्य दान करें I
कन्या भोज में कुछ भूल हुई हो तो इसके लिए देवी माँ से क्षमा मांगें, ऐसा करने से देवी माँ प्रसन्न होती हैं और भगतों के सभी कष्ट दूर होते हैं I
दिवाली पर इन आसान टिप्स की मदद सजाएं अपना घर, देखनें वालों की नहीं हटेगी नजर
यह भी देखें ..