mpbreakingnews

पतले हैं तो क्या ये 1 मिनट का फैशन ट्रिक अपनाएं और बनें स्टाइलिश

mpbreakingnews

अगर आप पतले हैं तो चिंता छोड़ दें, लेयरिंग आपके लुक में जान डाल सकती है। एक फिटेड टी-शर्ट के ऊपर शर्ट और फिर जैकेट पहनने से आपका शरीर ज्यादा बैलेंस्ड दिखेगा। इससे आपका ओवरऑल स्टाइल भी ज्यादा ट्रेंडी नजर आएगा।

mpbreakingnews

पतले लड़कों को टाइट फिटिंग वाली स्किनी जींस से बचना चाहिए। इसकी बजाय रेगुलर या स्ट्रेट फिट जींस चुनें जो आपकी बॉडी को बैलेंस देती है और फैशन स्टेटमेंट भी बनती है।

mpbreakingnews

गहरे रंग आपकी स्लिम बॉडी को और ज्यादा पतला दिखा सकते हैं। इसलिए बेज, लाइट ब्लू, मिंट ग्रीन जैसे हल्के या मिड टोन कलर्स को वॉर्डरोब में शामिल करें — ये आपके लुक को ब्राइट और स्टाइलिश बनाएंगे।

mpbreakingnews

प्लेन टी-शर्ट या शर्ट से बचें और हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स या चेक प्रिंट्स को अपनाएं। इससे आपकी बॉडी चौड़ी दिखाई देगी। कलर-ब्लॉक्ड टी-शर्ट्स भी एक बेहतरीन चॉइस है जो स्मार्ट और ट्रेंडी लुक देती है।

mpbreakingnews

ब्लेजर, जैकेट या शर्ट खरीदते समय शोल्डर फिटिंग पर खास ध्यान दें। सही फिटेड शोल्डर आपकी स्लिम बॉडी को स्ट्रक्चर देता है और ओवरऑल लुक में इंप्रेशन जोड़ता है।

mpbreakingnews

हाई टॉप स्नीकर्स, चौड़े सोल वाले बूट्स या क्लासी लोफर्स आपके स्टाइल को बढ़ा सकते हैं। एक्सेसरीज जैसे सिंपल वॉच, सनग्लासेस, रिंग्स और ब्रेसलेट से अपने लुक को फिनिशिंग टच दें — लेकिन ओवरडू न करें।

mpbreakingnews

अगर आप पतले हैं तो फ्लैट हेयरस्टाइल न रखें। चेहरे को फ्रेश और वॉल्यूम देने के लिए टेक्सचर्ड क्रॉप, लॉन्ग टॉप या साइड स्वेप्ट स्टाइल ट्राय करें — ये आपके फेस कट को डिफाइन करेंगे।

mpbreakingnews

हर इंसान का बॉडी टाइप अलग होता है, इसलिए स्टाइलिंग भी उसी के हिसाब से होनी चाहिए। अपनी बॉडी को समझकर आउटफिट चुनना फैशन का पहला नियम है — तभी आप बनेंगे स्लिम लेकिन सुपर स्टाइलिश!

Monsoon Fashion Tips: डार्क नहीं पहनें ब्राइट कलर्स बारिश में दिखें सबसे ट्रेंडी