रूखे-बेजान बालों से परेशान हैं तो करें ये उपाय, जल्द होगा फायदा
बालों को मुलायम बनाने और उनमें चमक लाने के लिए अंडे से बेहतर कुछ भी नहीं होता है. यह इतना कारगर है कि एक बार में ही आपको फर्क नजर आ जाएगा. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, फैटी एसिडस और लैक्टिन होता है
नारियल पानी और कच्चे दूध में बेसन मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं. इससे बालों का रूखापन दूर हो जाएगा साथ ही बालों में चमक भी आएगी
बालों के लिए एलोवेरा भी बहुत फायदेमंद है. ये बालों को पूरी नमी देने के साथ ही पोषित करने का काम भी करता है.साथ ही ये रूसी को भी कम करने में कारगर है
केले का पेस्ट बनाकर उसमें नारियल तेल मिला लें. इस मिश्रण से बालों में अच्छी तरह से मालिश कर के 20-25 मिनट बाद सिर वॉश कर लें. बाल बिल्कुल सिल्की सॉफ्ट बन जाएंगे
दही बालों के लिए एक बहुत ही अच्छा कंडीशनर होता है. यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के साथ रूसी को भी पूरी तरह से खत्म कर देता है
नारियल के तेल में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए चाहिए होते हैं. ये बालों की कुदरती नमी को बनाए रखता है और उन्हें रूखा नहीं होने देता है, जिससे वो चमकदार बने रहते हैं
शहद भी एक कारगर उपाय हो सकता है. बालों की खोई चमक वापस पाने के लिए आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे न केवल बालों में चमक आती है बल्कि बाल मुलायम भी बन जाते हैं