mpbreakingnews

शॉपिंग करनी है तो गोभी की खीर बनाइए पति खुद ही ATM कार्ड दे देंगे

mpbreakingnews

अगर आप सोच रही हैं कि शॉपिंग की बात पति से कैसे करें, तो उन्हें पहले अपने हाथों से गोभी की खीर बनाकर खुश कर दीजिए। यह Easy Indian Dessert Recipe स्वाद में भी कमाल की होती है और पति का मूड भी मीठा कर देती है।

mpbreakingnews

घर पर गोभी की खीर बनाना बेहद आसान है। दूध, गोभी और ड्रायफ्रूट्स का यह कॉम्बिनेशन खाने में इतना स्वादिष्ट होता है कि हर कोई उंगलियां चाटता रह जाएगा।

mpbreakingnews

पति को इंप्रेस करना हो, या फिर घर आए मेहमानों को Surprise देना हो—Gobi ki Kheer Recipe हर मौके को खास बना देती है। इसका स्वाद हर किसी का दिल जीत लेता है।

mpbreakingnews

अक्सर लोग सोचते हैं कि गोभी से मिठाई कैसे बन सकती है, लेकिन अगर गोभी को सही तरीके से उबालकर और दूध में पकाया जाए तो उसकी कड़वाहट खत्म हो जाती है और वो बेहतरीन Dessert बन जाती है।

mpbreakingnews

शॉपिंग करने से पहले पति को गोभी की खीर खिलाएं, फिर देखिए कैसे वो खुद ही ATM कार्ड आपको ऑफर कर देंगे। आखिर दिल का रास्ता पेट से होकर ही जाता है।

mpbreakingnews

Gobi ki Kheer को बनाने के लिए फुल क्रीम दूध, बादाम, पिस्ता, काजू और केसर का इस्तेमाल करें। इससे इसका स्वाद और टेक्सचर दोनों ही रिच और क्रीमी बन जाता है।

mpbreakingnews

आप इस डेज़र्ट को गर्म भी खा सकते हैं और चाहें तो ठंडा करके भी Enjoy कर सकते हैं। ऊपर से कटे हुए ड्रायफ्रूट्स डालकर इसे और भी टेस्टी बना सकते हैं।

mpbreakingnews

अगर शॉपिंग की मंजूरी चाहिए तो पहले अपनी किचन स्किल्स से पति का दिल जीतिए। गोभी की खीर बनाएं और फिर देखिए, बिना कहे ही शॉपिंग प्लान पर हां हो जाएगी।

लड़ाई के बाद गर्लफ्रेंड है नाराज अपनाएं ये असरदार टिप्स मिनटों में मानेगी रूठी महबूबा