घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आज-कल लोग घर में ही तरह-तरह के पौधे लगाते हैं
लेकिन कितना अच्छा हो अगर ये पौधे घर की शोभा बढ़ाने के साथ आपके किचन में भी उपयोगी हो
इन पौधों से आपका घर तो महकेगा ही साथ ही इन्हें लगाना उतना ही आसान भी हैं
किस तरह का पौधा लगाए, आइये जानते हैं
अजवाइन का पौधा लगाने से घर दिनभर मेहकता रहेगा, इसे लगाने के लिए ज्यादा मेहनत की भी आवश्यकता नहीं हैं कम पानी में ही यह आसानी से लग जाता हैं
सौफ का पौधा दिखनें में भी सुन्दर हैं और लगाने में भी उतना ही आसान भी हैं
पुदीना एक ऐसा पौधा हैं जो गमले में आसानी से फैल जाता हैं और किचन में हर समय काम आता हैं
धनिया के बिना किचन की हर डिश अधूरी हैं, हर समय किचन में काम आने वाला धनिया घर में आसानी से लगाया जा सकता हैं
मिर्ची का पौधा दिखने में बहुत सुन्दर होता हैं इसे मिर्ची के बीजों से आसानी से उगाया जा सकता हैं
रोजमेरी का उपयोग जड़ी बूटी के रूप में किया जाता हैं इसे कम पानी और मध्यम धूप की आवश्यकता होती हैं, सब्जी और सूप में मसाले की तरह इसकी पत्तियों का उपयोग किया जाता हैं
करी पत्ता का तड़का अगर किसी भी डिश में लग जाये तो उसका स्वाद दोगुना हो जाता हैं इसे भी आप अपने घर में जरुर लगाए
माँ दुर्गा को अति प्रिय हैं ये फूल, पूजन में जरुर करें इन्हें शामिल, मिलेंगे अद्भुत लाभ