"‘अगर मेरा मुंह देखना है तो...’, धर्मेंद्र को परिवार की बेटी ने दी ऐसी कसम कि 1973 की सुपरहिट फिल्म छोड़नी पड़ी, अमिताभ बच्चन की किस्मत चमक गई।"
mpbreakingnews
साल 1973 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जंजीर' पहले धर्मेंद्र को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने पारिवारिक रिश्ते की खातिर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
mpbreakingnews
एक करीबी कज़िन ने धर्मेंद्र से भावुक होकर कहा – "अगर आपने यह फिल्म की, तो मेरा मरा मुंह देखोगे…", इस कसम ने धर्मेंद्र को फिल्म छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
mpbreakingnews
बेटे बॉबी देओल ने 'सुनो इंडिया' को बताया कि उनके पिता ने परिवार के सम्मान को करियर से ऊपर रखा, जिससे हिंदी सिनेमा की दिशा बदल गई।
mpbreakingnews
धर्मेंद्र के इनकार के बाद, डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लिया, जिससे उनका डूबता करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया।
mpbreakingnews
बॉबी ने बताया कि धर्मेंद्र ने अपने बहनोई की मदद के लिए न सिर्फ फिल्म 'सत्यकाम' की, बल्कि आर्थिक रूप से भी 25 लाख रुपये की मदद की थी।
mpbreakingnews
धर्मेंद्र ने हमेशा निर्णय दिल से लिए – करियर की बजाय रिश्तों और इंसानियत को प्राइऑरटी दी।
mpbreakingnews
जंजीर’ की रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन को ‘एंग्री यंग मैन’ के रूप में पहचाना जाने लगा, और यह उनके स्टारडम की शुरुआत थी।
mpbreakingnews
धर्मेंद्र के इनकार से बनी ‘जंजीर’ लगभग 1 करोड़ में बनी और 6 करोड़ की कमाई की, जिसने हिंदी सिनेमा की दशा और दिशा बदल दी।
राज कपूर को पड़ा ज़ोरदार थप्पड़, एक झटके में गंवानी पड़ी 18 फिल्में, सदमे ने दिया दिल पर वार, बेटा बना बॉलीवुड का सबसे बदनाम ‘विलेन’