mpbreakingnews

अगर तुम औरत ना होती तो.....नाना पाटेकर ने डायरेक्टर को दी खुलेआम धमकी, शूटिंग के वक्त मचाया था बवाल

mpbreakingnews

1990 की फिल्म ‘दिशा’ में डायरेक्टर सई परांजपे ने नाना पाटेकर को शबाना आज़मी और ओम पुरी के साथ कास्ट किया, हालांकि उन्हें पहले ही नाना के गुस्सैल स्वभाव की चेतावनी दी गई थी।

mpbreakingnews

सई ने पहले तीन दिन शबाना और ओम पुरी के सीन शूट किए, जिससे नाना को यह महसूस हुआ कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।

mpbreakingnews

नाना पाटेकर ने शूटिंग के दौरान अचानक चप्पलों को लेकर गुस्सा जाहिर किया और सेट पर जमकर हंगामा किया, जिससे पूरी टीम हैरान रह गई।

mpbreakingnews

नाराज नाना ने फिल्म को "घटिया" कहकर सेट छोड़ दिया, लेकिन टीम के समझाने पर वे दोबारा लौटे। यह उनके गुस्से का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं था।

mpbreakingnews

डबिंग के समय नाना फिर भड़क गए, स्क्रिप्ट के पन्ने फेंके और काम करने से मना कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

mpbreakingnews

तीसरी बार सई परांजपे भी नाराज हो गईं और नाना से साफ कह दिया कि या तो पेशेवर बनें या फिल्म छोड़ दें, अब और नखरे बर्दाश्त नहीं होंगे।

mpbreakingnews

गुस्से में तमतमाए नाना ने सई से कहा, "तुम औरत हो इसलिए बच गई, वरना…" – ये बयान खुली धमकी की तरह था, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

mpbreakingnews

अगले दिन सुबह नाना शांत हुए और खुद डायरेक्टर को कॉल करके डबिंग के लिए समय पूछा, जिससे फिल्म का काम दोबारा शुरू हो सका।

“सफेद साड़ी में सजी रीना रॉय को देख वो ठिठक गया, नजरें हटाए बिना मूंछों पर ताव देता रहा… जितेंद्र की हीरोइन के इस रूप ने मानो तहलका मचा दिया था।”