गुलाब का पौधा हर किसी को पसंद होता हैं और इसे केयर की भी उतनी ही जरूरत होती हैं 

घर पर गुलाब का पौधा लगाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें I

गुलाब के पौधे को हमेशा गमले के साथ ही खरीदे I

गुलाब का पौधा लगाने से एक दिन पहले ही मिट्टी तैयार कर ले I

गुलाब लगाने के लिए उचित मिट्टी का चुनाव करें, ज्यादा गीली मिट्टी में गुलाब का पौधा ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा I 

गुलाब के पौधे में समय-समय पर खाद देते रहें, पौधे में सालभर बराबर मात्रा में खाद बनी रहनी चाहिए I

इसे उचित रौशनी और हवादार स्थान पर ही रखें, ज्यादा तेज धूप के गुलाब को बचाएं I

पौधे में हर दूसरे दिन पानी डाले, ध्यान रहे ज्यादा पानी में यह खराब हो सकता हैं मिट्टी गीली हो जाये उतना ही पर्याप्त हैं I

हर 2 साल में पौधे को दूसरे गमले में शिफ्ट कर दें, प्लास्टिक की जगह सीमेंट का गमला ज्यादा अच्छा रहता हैं I

जब पौधा ज्यादा बड़ा हो जाये तो समय -समय पर उसकी कटींग करते रहें I

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जोधपुर के खूबसूरत पैलेस में निक के साथ सात फेरे लिए उनकी शादी का लहंगा करीब 18 लाख रुपए का था 

प्रियंका चोपड़ा