1985 की सुपरहिट फिल्म में, अमिताभ बच्चन ने अपने से 15 साल छोटी हीरोइन के साथ रोमांटिक अंदाज़ दिखाया और विलेन को कर दिया बाहर का रास्ता।
mpbreakingnews
अमिताभ बच्चन की सोलो हीरो वाली फिल्म 'मर्द', 1985 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था और यह उस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
mpbreakingnews
फिल्म की कहानी भारत पर अंग्रेजों के शासन के दौर पर आधारित थी, जिसमें अमिताभ ने तांगेवाले 'राजू' का किरदार निभाया, जो अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करता है।
mpbreakingnews
'मर्द' फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें अमिताभ बच्चन पूरी तरह लीड रोल में थे, और उन्होंने अकेले ही फिल्म को अपने कंधों पर संभाला।
mpbreakingnews
इस फिल्म में अमृता सिंह के साथ अमिताभ की जोड़ी बनी, जिनसे वह 15 साल बड़े थे। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया।
mpbreakingnews
डिंपल कपाड़िया मूल रूप से 'रूबी' का किरदार निभाना चाहती थीं, लेकिन फीस को लेकर मामला अटकने पर यह रोल अमृता सिंह को मिली।
mpbreakingnews
'मर्द' की स्टारकास्ट में दारा सिंह, निरूपा रॉय, प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे, वहीं पुनीत इस्सर को 'कुली' हादसे के चलते फिल्म से निकाल दिया गया।
mpbreakingnews
फिल्म का एक्शन, म्यूजिक और दमदार डायलॉग्स ने इसे क्लासिक बना दिया, और यह अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में गिनी जाती है।
mpbreakingnews
सिर्फ 1 करोड़ के बजट में बनी 'मर्द' ने 8 करोड़ की कमाई की, और 1985 में 'राम तेरी गंगा मैली' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
“एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बिखर गई थी जूही चावला की ज़िंदगी, उस दर्दभरे वक्त में एक सुपरस्टार ने उनके लिए अपनी फीस तक कम कर दी थी।”