जैसे ही पानी गर्म हो जाये तो तैयार मिक्स में बेकिंग सोडा या ईनो डालकर अच्छे से मिला ले और इडली के साचें में भरकर 15 से 20 मिनट के लिए पकने दें I
अब एक पैन में तेल डाले उसमे राई, हरी मिर्च, करीपत्ता डाले बाद में थोड़ी सी शक्कर और पानी डालकर बघार तैयार कर लें I
इडली के छोटे-छोटे पीस करें और तैयार बघार को उसपर डालें, हरे धनिए से गार्निश करें वेजिटेबल इडली तैयार हैं I