क्या आपका पर्स हमेशा खाली रहता है तो बस यह चमत्कारी पोटली अपनाएं यह न केवल फिजूल खर्चों से राहत दिलाएगी बल्कि पैसों की बरसात भी कर सकती है यह उपाय आपकी किस्मत को नया मोड़ दे सकता है
mpbreakingnews
अगर आपके पर्स से पैसा बार-बार खत्म हो जाता है और सेविंग्स करना मुश्किल हो गया है, तो यह आसान वास्तु उपाय आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। यह पोटली आपकी वित्तीय समस्याओं को दूर कर सकती है।
mpbreakingnews
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीले कपड़े में लपेटी गई खास सामग्री से बनी यह पोटली पाज़िटिव एनर्जी फैलाती है और पैसे को अट्रैक्ट करती है। यह उपाय खर्चों को कंट्रोल करने में मदद करता है।
mpbreakingnews
आपको सिर्फ 4 चीजों की ज़रूरत है:– पीले रंग का छोटा कपड़ा– थोड़ी सी हल्दी– 7 साबुत धनिए के दाने– एक छोटा चांदी या लोहे का सिक्काइन सबको पीले कपड़े में लपेटकर पोटली बनाएं और पर्स में रखें।
mpbreakingnews
पीला रंग समृद्धि से जुड़ा होता है, हल्दी शुद्धता की प्रतीक है, और धनिया-सिक्का स्थायित्व दर्शाते हैं। ये तत्व मिलकर पर्स में सस्टैनबल मनी एनर्जी को जाग्रत करते हैं।
mpbreakingnews
अपने पर्स को हमेशा साफ-सुथरा रखें। उसमें बेकार पर्चियां, फटे बिल या पुरानी रसीदें न रखें। साफ पर्स पाज़िटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करता है और धन में वृद्धि करता है।
mpbreakingnews
जब भी नया पर्स खरीदें, उसे पहले एक दिन तक अपने पूजा स्थल पर रखें। इसके बाद ही उसमें पैसा रखें। इससे धन का प्रवाह सकारात्मक बना रहता है।
mpbreakingnews
वास्तु के अनुसार, सोते समय पर्स को सिरहाने न रखें। इससे नेगटिव एनर्जी ऐक्टिव हो सकती है और फाइनैन्शल प्रॉब्लेम बढ़ सकता है। पर्स को हमेशा नॉर्थ या पूर्वी डिरेक्शिन में रखें।
mpbreakingnews
जो लोग यह उपाय कर चुके हैं, उन्होंने बताया कि कुछ हफ्तों में ही खर्चों पर कंट्रोल और सेविंग्स में बढ़ोतरी देखने को मिली। यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि धन के प्रति आदर और सही सोच का नतीजा है।
Swapna Shastra : अगर नींद में दिखें ये 5 संकेत, तो जान लीजिए किस्मत देने वाली है दस्तक – छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन तय है!