यह सिर्फ़ 4 महीने की बात है... फिर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कहर बनकर टूटेगी, सिर्फ 1 मिनट 17 सेकंड के टीज़र ने ही तहलका मचा दिया है।
mpbreakingnews
1 मिनट 17 सेकंड का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और अब तक इसे 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
mpbreakingnews
'45' फिल्म में एक साथ नजर आएंगे साउथ के दिग्गज सितारे — शिव राजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी।
mpbreakingnews
इस फिल्म के डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर अर्जुन जन्या ने पहली बार निर्देशन की कमान संभाली है और तीन सुपरस्टार्स को एक साथ लाने का साहसिक कदम उठाया है।
mpbreakingnews
‘45’ को 15 अगस्त 2025 को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा।
mpbreakingnews
फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी नंबर '45' पर आधारित है, जो किरदारों की जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख देता है।
mpbreakingnews
टीज़र में दिखाई गई डरावनी छवियां और संवाद – “इंसान को उसके मरने के बाद दिखाने वाला प्यार उसके जीते जी दिखाओ” – दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुका है।
mpbreakingnews
फिल्म के टीज़र को 4 राज्यों – मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि – में 2 दिनों के अंदर लॉन्च किया गया, जिससे इसकी चर्चा चारों ओर फैल गई।
mpbreakingnews
शिव राजकुमार और उपेंद्र दोनों ने इस प्रोजेक्ट को बेहद खास बताया और माना कि यह फिल्म दर्शकों को एक नई सिनेमाई दुनिया से रूबरू कराएगी।
मां करती है सौदेबाज़ी, बेटा बनता है कातिल, बाग़ में खिले फूलों के नीचे छुपा है 11 लाशों का राज़ — दिमाग झकझोर देगी ये सीरीज़।