Jabra Elite 5 इयरबड्स लॉन्च, एक साथ दो मोबाइल से हो सकता है कनेक्ट

Jabra ने अपना नया इयरबड्स लॉन्च किया है, जिसका नाम Jabra Elite 5 है. इस बड्स को बर्लिन में आयोजित IFA 2022 के दौरान पेश किया गया है. Jabra Elite 5 में कंपनी ने मल्टीपल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स दिया गया है, जिसकी वजह से यह एक टाइम में कई डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है.

Jabra Elite 5 में कंपनी ने मल्टीपल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स दिया गया है, जिसकी वजह से यह एक टाइम में कई डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है.

Jabra Elite 5 की अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, मल्टीपल पॉइंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एएनसी के साथ 7 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है.

Jabra Elite 5 में बेहतर बेस के लिए कंपनी ने 6 एमएम के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें आईपी 55 प्रोटेक्शन फीचर्स दिया गया है.

Jabra Elite 5 में कंपनी ने 6 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से फोन कॉल्स के दौरान सामने वाले रिसिवर तक आसानी से क्रिस्टल क्लियर वॉयस पहुंचती है. साथ ही इसमें कस्टमाइजेबल EQ Settings है.