काजोल की बेटी निसा देवगन ने पहन लिया गुलाबी ब्रॉकेड का शानदार लहंगा, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे – कह उठेंगे, ‘हे भगवान, इतनी कीमत!’
mpbreakingnews
निसा देवगन ने हाल ही में एक दोस्त की शादी में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ डीप पिंक ब्रॉकेड लहंगा पहना, जिसकी खूबसूरती सबका ध्यान खींच रही है।
mpbreakingnews
निसा के इस ट्रेडिशनल लुक को मनीष मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह शानदार कढ़ाई वाले हैंडवोवन ब्रॉकेड लहंगे में नजर आईं।
mpbreakingnews
अपने लहंगे के साथ निसा ने गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज पहना और उसी फैब्रिक से बने खूबसूरत गोल्डन लेस वाले दुपट्टे से लुक को कंप्लीट किया।
mpbreakingnews
अपने लुक को निखारने के लिए निसा ने गले में एक गोल्डन हार, मैचिंग ड्रॉप ईयरिंग्स और एक हाथ में दो बैंगल्स पहन रखी थीं, जबकि मेकअप नेचुरल और ग्लॉसी रखा गया था।
mpbreakingnews
निसा ने अपने बालों को वेवी स्टाइल में सजाया था, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा एलिगेंट लग रहा था।
mpbreakingnews
इस डीप पिंक ब्रॉकेड लहंगा सेट की कीमत 6.75 लाख रुपये है, और निसा द्वारा पहनी गई ज्वेलरी भी मनीष मल्होत्रा के ब्रांड की ही थी।
mpbreakingnews
भले ही निसा का यह लहंगा बेहद महंगा हो, लेकिन चाहें तो बनारसी साड़ी से इस तरह का लुक आसानी से रिक्रिएट किया जा सकता है।
mpbreakingnews
हालांकि काजोल ने कहा है कि निसा का अभी फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन मनीष मल्होत्रा ने तस्वीरों के साथ लिखा, "सिनेमा तुम्हारा इंतजार कर रहा है", जिससे अटकलें तेज हो गई हैं।
गर्मियों में चाहिए स्टाइल भी और सुकून भी? तो ये परफेक्ट समर आउटफिट्स ज़रूर आज़माएं!