26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह इतिहास के उन घटनाओं में से एक जिसे सोचकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। आइए जानें इस इस दिन से जुड़ी बातें।
कारगिल जम्मू-कश्मीर का एक जिला है। जहां पाकिस्तान और भारत सेना के बीच टेंशन हुआ और इसने एक युद्ध का रूप ले लिया।
क्या आपको पता है भारत-पाकिस्तान बटवारें से पहले कारगिल Baltistan जिले का भाग था, जो 1948 में LOC से बंट गया।
3 मई 1999 में पाकिस्तान ने युद्ध का आरंभ किया और 5000 सेना की टुकड़ी के साथ उस एरिया पर कब्जा कर लिया, जिसके खिलाफ भारतीय सेना से ऑपरेशन विजय शुरू किया।
1998-1999 में ही पाकिस्तानी आर्मी ने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और कारगिल के क्षेत्र में अपने ट्रूप्स को भेजना शुरू किया। बाद में पाकिस्तान ने यह कहा की वो लोग पाकिस्तानी सेना नहीं मुजाहिदीन हैं।
कारगिल युद्ध दो nuclear देशों के बीच में हुआ था। पाकिस्तान कश्मीर और लद्दाख के बीच का लिंक तोड़ना चाहता था।
इस युद्ध के दौरान ढेरों रॉकेट और बॉम्ब का इस्तेमाल हुआ और अंत में भारत की जीत हुई। हालांकि इस युद्ध के कारण दोनों साइड को काफी नुकसान भी हुआ था।