हेयर कर्लिंग के दौरान जरा सी गलती आपके बालों और अपने लुक को खराब कर सकती है, इसलिए हेयर कर्लिंग के दौरान इन बातों को ख्याल जरूर रखें।
जब भी आप हेयर कर्लिंग करें तो इससे पहले अपने बालों को तैयार करना ना भूले।
कर्लिंग करने से पहले ध्यान रखें की आपके बाल पूरी तरह से सूखे हो।
कर्लिंग के दौरान टेम्परेचर का बहुत महत्व होता है। डैमेज बालों के लिए 180 डिग्री से 370 डिग्री तक सही होता है। अपने बालों के हिसाब तापमान रखें।
जब भी आप फ्लैट आयरन से कर्लिंग करें तो हाथों को बचा कर रखें।
हेयर कर्लिंग के मशीन का चुनाव सही से करें। आप अपने बालों के हिसाब से ही कर्लिंग टूल्स का इस्तेमाल करें