हेयर स्ट्रेटनिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
घर पर हेयर स्ट्रेटनिंग करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। वरना आपके बालों को भारी नुकसान पहुंच सकता है।
भूलकर भी गीले बालों में प्रेसिंग न करें। इससे हेयर स्ट्रेटनिंग नहीं होगी।
बालों को सही तरीके से ब्लो ड्रायर करें। क्योंकि सूखे बालों पर हेयर स्ट्रेटनिंग सही तरह से होती है l
प्रेसिंग मशीन में टेंपरेचर का ध्यान रखें। अडजस्टेबल टेंपरेचर वाली मशीन का ही इस्तेमाल करें। क्योंकि हीट से आपके बाल जल सकते हैं।
उलझे बालों में क्रीम बिल्कुल भी न लगाएं। इससे आपको हेयर स्ट्रेटनिंग करते वक्त परेशानी हो सकती है।
हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद आपको बालों को बिल्कुल भी बांधना नहीं चाहिए। इसके साथ ही अपने बालों में पिन, क्लिप भी न लगाएं।
अपने बालों में
नॉन सल्फेट शैंपू
का ही इस्तेमाल करें। अन्यथा आपके बाल खराब हो जाएंगे।
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहाँ click करें l
Arrow