शैम्पू करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है, जिसे नजरअंदाज करने से आपके बाल खराब हो सकते हैं।

अपने बालों और scalp के हिसाब से शैम्पू को चुने। बालों को भी पोषण की जरूरत होती है, इसलिए शैम्पू खरीदते वक्त इन बातों को ना भूले।

यदि आप शैम्पू के बाद अपने बालों को अच्छे से नहीं धोते तो यह आपके बालों को डैमेज कर सकता है।

तेल बालों के लिए कितना जरूरी इस बात से कोई अनजान नहीं होता। इसलिए बालों को स्वस्थ बनाने के लिए बालों में तेल मालिश जरूर करें।

ड्राइ शैम्पू ऑयली हेयर के लिए होता है, लेकिन नॉर्मल बालों में इसका इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है।

शैम्पू करते वक्त पानी के टेम्परेचर का ध्यान जरूर रखें। ज्यादा गर्म या ठंडा पानी आपके बालों को डल, रूखा और खुरदुरा बना सकता है।

शैम्पू करने के बाद हेयर ड्राइयर का इस्तेमाल बुरा साबित हो सकता है। इसलिए अपने बालों को प्राकृतिक तरीके से और अच्छे से सुखाएं।

यह भी देखें..