एक अंगूठी में 24 हजार से ज्यादा हीरे! गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डायमंड रिंग

एक अंगूठे में कितने हीरों की उम्मीद की जा सकती है? आकार-प्रकार को साइड कर दें तो ज़्यादा से ज़्यादा 2, 5? चलिए 10-20? इससे ज़्यादा हीरे वाली अंगूठी तो दुनिया के कुछ खास लोग ही पहन सकते हैं? कोज़ीकोड, केरल (Kpzhikode, Kerala) के एसडब्लूए डायमंड्स (SWA Diamonds) ने 24,679 हीरों की अंगूठी बनाई है!

देश में एक बार फ‍िर डायमंड रिंग ने गिनीज रिकॉर्ड (Guinness Record) बनाया है. इस बार रिकॉर्ड केरल से बना है. केरल (Kerala) में हीरे की ज्‍वैलरी बनाने वाली कंपनी DWA ने ऐसी अंगूठी बनाई है, जिसमें 24,689 हीरे जड़े हैं.

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अंगूठी को 3D प्रिंटिंग के जरिए बनाया गया है. इसे तैयार करने में लिक्‍व‍िड गोल्‍ड को लिया गया, उसे थोड़ा ठंडा किया गया और फ‍िर उसे अलग-अलग तरह से आकार दिया गया. 

 इसमें करीब 41 पंखुड़ि‍यां हैं जो इसे खास बनाती हैं. इसे बनाना बिल्‍कुल भी आसान नहीं रहा है. माइक्रोस्‍कोप की मदद से इसकी हर बारीकी पर नजर रखी गई.

इसे केरल के मलप्पुरम की जिस कंपनी ने तैयार किया है उसे पहले भी कई तरह के अवॉर्ड मिल चुके हैं. इनमें एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड शामिल है. इस रिंग ने उत्‍तर प्रदेश के मेरठ के ज्‍वैलर हर्ष‍ित बंसल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जिनकी 12,638 डायमंड वाली रिंग ने 2020 में गिनीज रिकॉर्ड बनाया था.

SWA डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अब्‍दूल गफूर का कहना है, यह हमारे लिए सम्‍मान की बात है कि भारत में बनी इस रिंग ने रिकॉर्ड बनाया है. डायमंड सेक्‍टर में यह बड़ी उपलब्‍ध‍ि है. इसे बनाने के लिए माइक्रोस्‍कोप का इस्‍तेमाल किया गया है.