गृहणियों का सबसे ज्यादा समय किचन में ही व्यतित होता हैं ऐसे में इसे हमेशा साफ और सुरक्षित रखना उतना ही जरुरी हो जाता हैं

किचन में काम पूरा हो जाने पर उसे तुरंत साफ करने की आदत बनाए, इससे आपके समय की काफी बचत होगी I

फ्रीज की सफाई के लिए एक मग में गर्म पानी लें उसमे थोडा बैकिंग सोडा मिलाए फिर इसे साफ करें, ऐसा करने से सारे कीटाणु मर जाएगें

किचन कैबिनेट्स को साफ करने के लिए नींबू-और सिरके को एक स्प्रे बोतल में डालकर रखें, थोड़ी देर के लिए स्प्रे करके रखें और फिर साफ कपड़ें से पोछ दें I

फ्रीज को नियमित रूप से चेक करते रहें एक्सपायर और ज्यादा पुराना सामना तुरंत फेक दें I

सिंक पर बर्तन जमा न होने दें उन्हें तुरंत साफ करने की आदत डालें I

किचन की टाइल्स की गंदगी को बैकिंग सोडे और साबुन के मिश्रण से साफ करें I

किचन के डस्टबिन और नालियों को रोज साफ करें I

किचन में चींटियों, पिस्सू, दीमक,सिल्वरफ़िश, बीटल, और कॉकरोच को हटाने के लिए बोरिक एसिड का इस्तेमाल करें I

लहंगे को फुल स्लीव्स और जैकेट वाले ब्लाउज के साथ केरी करें, बिना ज्वैलरी के अपने लुक को सिंपल रहने दे I