लता मंगेशकर का जन्म के वक्त नाम हेमा रखा गया था।

पांच साल की उम्र में ही लता जी ने अपने पिता से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी।

लता मंगेशकर ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1942 में महज 13 साल की उम्र में की थी।

लता जी ने 20 भाषाओं में 30 हजार गाने गाए हैं।

लता ने मोहम्म रफी के साथ सैकड़ों गीत गाए थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों की बातचीत बंद हो गई।

लता जी रिकॉर्डिग के समय या रियाज के समय कभी भी चप्पल नहीं पहनती थीं।

लता जी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा गाना गाने वालीं सिंगर के तौर पर दर्ज है।

लता जी को 1989 में दादा साहेब फाल्के और 1999 में पद्मविभूषण अवॉर्ड से नवाजा गया था।

लता जी को नॉन-क्लासिकल सिंगर कैटिगरी में भारत रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।