आज भी हर शुभ काम हो या फिर कोई खास मौका या फिर खाने का ढंग की क्यों न हो सभी में रिवाज होता है। आज के समय में कुछ लोगों को यह केवल अंधविश्वास लगता है, लेकिन आप जानते है कि हर रीति-रिवाज का एक मतलब या फिर कोई वैज्ञानिक महत्व होता है। जिसका हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे घर की हर एक चीज पर पड़ता है।
एक सुहागन के चेहरे में चार-चांद लगा देते हैं ये आभूषण। आज के समय में भी आपने अपने बड़ों से सुना होगा कि गहने र रत्न पहनने के कई लाभ होते है। साथ ही इसका वैज्ञानिक महत्व भी होता है। इनको पहनने से इसका असर सीधे हमेरा शरीर में पड़ता है।
सोना से बने आभूषण
सोना के गहनों पर एंटी-इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते है। जोकि आपके रंग को निखारता है। साथ ही इसको पहनने से आप की उम्र भी कई गुना बढ़ जाती है।
चांदी से बने आभूषण
चांदी से बने गहने पहनने से आप कई बीमारियों से बच भी जाते है। चांदी की पायल पहनने से पीठ, एड़ी, घुटनों के दर्द और हिस्टीरिया रोगों से राहत मिलती है। पायल, चांदी की होनी चाहिए क्योंकि ये हमेशा पैरों से रगड़ाती रहती है जो स्त्रियों की हड्डियों के लिए काफी फ़ायदेमंद है।
कॉपर के बनें गहने
आपको पता है कि कॉपर के गहने भी मार्केट में आसानी ले मिल जाता है। इसके सबसे ज्यादा ब्रेसलेट और चूड़ियां मिलती है। इनको पहनने से आपको कई दर्द से राहत मिलेगी। साथ ही अगर आपको गठिया की समस्या है तो आपके लिए ये फायदेमंद साबित हो सकता है।