उल्लू से जुड़ी हैं कई मान्यताएं जानिए उल्लू दिखने के  शुभ-अशुभ संकेत

उल्लू (Owl) को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की सवारी माना जाता है. लेकिन फिर भी उल्लू के वास को कहीं शुभ तो कहीं अशुभ (Owl Signs) मानते हैं.

अगर उल्लू किसी रोगी को छूते हुए निकल जाए या उसके ऊपर से उड़ता हुआ चला जाए तो गंभीर रोग भी ठीक हो सकता है

अगर सुबह के वक्त पूर्व की दिशा की ओर आपको उल्लू दिखाई दे या उसकी आवाज सुनाई दे तो आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है

कई घरों में उल्लू का वास होता है. अगर आपको अपने आस-पास उल्लू दिखाई दे तो समझ जाएं कि मां लक्ष्मी आपसे प्रभावित हैं और जल्द ही आप पर कृपा बरसने वाली है

उल्लू का दाईं तरफ देखना या बोलना हमेशा अशुभ होता है. इसलिए जब भी उल्लू की आवाज सुनाई देती है तो इसे अपशकुन (Bad Signs) मानते हैं.

अगर किसी घर से उल्लू के रोने जैसी आवाज आती है तो उस घर में धन की भारी हानि होती है.