जाने मेकअप के सामान की पूरी लिस्ट
फेस वॉश :- स्किन टाइप के आधार पर ही फेस वॉश का चुनाव करें।
मॉइश्चराइजर:- त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए मेकअप करने से पहले मॉइश्चराइजर का यूज़ किया जाता है l
प्राइमर :- मेकअप को लांग लास्टिंग बनाने के लिए प्राइमर बहुत ही ज्यादा जरूरी माना जाता है l
फाउंडेशन :- फाउंडेशन चेहरे में ग्लो लाता है। इसे लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे मुहासे और उनके दाग, पिगमेंटेशन आदि नहीं दिखाई देते हैं।
कंसीलर :- यह स्किन को फ्लालेस लुक देता है।
कंपैक्ट पाउडर :- कंसीलर और फाउंडेशन को सेट करने के लिए कंपैक्ट पाउडर का यूज किया जाता है।
आइब्रो पेंसिल / जैल:- आइब्रो पेंसिल और आइब्रो जैल का आइब्रो को डार्क करने के लिए और उन्हें प्रॉपर शेप में दिखाने के काम आता है।
आईशैडो :- आंखों की क्रीज को डिफाइन करने के लिए आईशैडो का यूज किया जाता है।
आई लाइनर :- आप इससे आंखों को एक अलग सा लुक दे सकते हैं l
काजल :- जब कोई भी मेकअप करने का मन ना करे या आपके पास मेकअप करने का टाइम ना हो तो सिर्फ काजल ही आप के चेहरे में नूर ला देता है।
लिपस्टिक और लिप लाइनर :- लिपस्टिक की बात ही कुछ ऐसी होती है , कि सारे मेकअप प्रोडक्ट एक तरफ और लिपस्टिक एक तरफ l
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहाँ click करें l
Arrow