कहा जाता है की कश्मीर धरती का स्वर्ग है। यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ महीलाएं भी सुंदर होती।

यदि कश्मीर धरती का स्वर्ग है तो यहाँ की महिलाओं की सुंदरता भी किसी अप्सरा से कम नहीं। तो आइए जाने इनकी खूबसूरती के पीछे का राज।

केसर के लिए कश्मीर फेमस है। लेकिन क्या आपको पता है यहाँ की महिलायें केसर और दूध को मिला कर चेहरे पर लगती हैं, इससे पिंक गलो आता है।

कश्मीर की ज्यादातर महिलायें घर पर बने दूध और चंदन फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं।

लोकल कश्मीरी चाय "कहवा"  में कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, जो त्वचा को स्वस्थ बनाता है।

महिलायें रात भर बादाम (Almonds) को पानी में भिगोकर रखती हैं, फिर इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगती है।

अपनी त्वचा में नमी रखने और चेहरे पर गलो लाने के लिए कश्मीरी महिलाएं बटर टी का इस्तेमाल करती हैं।

अपने चेहरे पर प्राकृतिक गलो लाने के लिए कश्मीरी महिलायें Almond oil का इस्तेमाल करती हैं।

किसी अन्य ब्यूटी क्रीम की जगह कश्मीरी महिलायें अपने चेहरे के लिए मिल्क क्रीम का इस्तेमाल करती हैं।

चेहरे के साथ अपने बालों की सुंदरता के लिए कश्मीरी महिलायें अखरोट को खाती हैं और बालों में इसके तेल का इस्तेमाल करती हैं।

यह भी देखें..