जानिये हेयर स्पा (Hair Spa) क्या होता है ये क्यो करवाना चाहिए
हेयर स्पा एक हेयर ट्रीटमेंट प्रोसेस है, जिसमें बालों में ऑइलिंग मसाज, स्टीम, शैम्पू, कंडीशनिंग,और हेयर मास्क आदि का उपयोग किया जाता है l
हेयर स्पा बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाता है और साथ ही बालों की खोई हुई नमी को वापिस लाने में मदद करता है।
Hair Spa करने से पहले बालों के टेक्सचर की जांच की जाती है, उसके अनुसार ही उपयुक्त हेयर ट्रीटमेंट आपके बालों को दिया जाता है।
Hair Spa से रूखे बालों, दो मुहे बाल, बालों का झड़ना, बेजान बाल आदि समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
हेयर स्पा आप महीने में एक बार करा सकते है, बाकी आपके बालों के टेक्सचर के ऊपर डिपेंड करता है।
अगर आप नेचुरल तरीके से कर रहे हैं तो आप एक महीने में दो बार कर सकते हैं।
आप घर पर नेचुरल तरीके से भी इसे कर सकती है l
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहाँ click करें l
Arrow