कुंभ मेला 2025: प्रयागराज के संगम पर आस्था की डुबकी, कैसे पहुंचें जानें बस, ट्रेन, और फ्लाइट से
mpbreakingnews.in
हिंदू धर्म में कुंभ मेला एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। इसमें लाखों श्रद्धालु संगम नदी में स्नान कर मोक्ष की प्राप्ति का सपना देखते हैं। यह मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है और विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करता है।
mpbreakingnews.in
2025 में कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। यह आयोजन प्रयागराज में होगा, जिसमें हर वर्ग और धर्म के लोग शामिल होंगे।
mpbreakingnews.in
प्रयागराज रेलवे नेटवर्क से देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली से लगभग 9-10 घंटे का समय लगता है। प्रमुख रेलवे स्टेशन जैसे प्रयागराज जंक्शन, संगम, और नैनी जंक्शन से यात्रा की जा सकती है।
mpbreakingnews.in
प्रयागराज सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। दिल्ली से प्रयागराज की दूरी लगभग 690-742 किलोमीटर है, और सड़क मार्ग से यात्रा में 11-12 घंटे का समय लग सकता है। विभिन्न राज्य परिवहन निगम और निजी बस सेवाएं उपलब्ध हैं।
mpbreakingnews.in
कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में कई अस्थायी बस स्टेशनों जैसे झूसी, सरस्वती द्वार और नेहरू पार्क आदि का निर्माण किया जाता है, जिससे यातायात सुगम होता है।
mpbreakingnews.in
प्रयागराज का हवाई अड्डा बमरौली में स्थित है, जो शहर से 13 किमी दूर है। यह हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, और कोलकाता जैसे शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
mpbreakingnews.in
कुंभ मेला में साधु-संत, धार्मिक गुरु और विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां शामिल होती हैं। यह आयोजन एक विशाल धार्मिक और सांस्कृतिक मिलन का प्रतीक होता है।
mpbreakingnews.in
कुंभ मेला का एक प्रमुख आकर्षण संगम नदी में स्नान करना है, जो मान्यता है कि इससे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान दान-पुण्य करने से भी कई गुना लाभ मिलता है।
mpbreakingnews.in
Rajasthan Tourism: राजस्थान घूमने का है प्लान तो जरूर देखिए ये खास जगहें, वरना जीवन भर करेंगे मिस