2 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगी है ये 306 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली SUV कार

Lamborghini ने अपनी Urus एसयूवी कार का नया मॉडल Performante पर से पर्दा उठा दिया है. लुक्स और पावर के कॉम्बिनेशन वाली इस कार में एक से एक खूबियां हैं. आइए नजर डालते हैं कि क्यों इतनी खास है ये कार?

Lamborghini ने अपनी कार में 4.0 लीटर का इंजन दिया है. ये ट्वीन टर्बोचार्जर्ड इंजन है, जो 850Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Urus Performante में कंपनी ने बोनट में नए एयर वेंट्स दिए हैं. साथ ही पीछे रियर स्पॉइलर भी दिए हैं.

डर्ट रोड के लिए कंपनी ने न्यू रैली ड्राइविंग मोड दिया है. अभी इस कार को भारत में 2022 के आखिरी महीने में लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने Urus Performante की कीमत 2.07 करोड़ रुपये तय की है. दूसरे मॉडल की तुलना में इसका वजन 47 किलोग्राम कम है.

0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.3 सेकेंड्स में पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटा है.

कंपनी ने अपनी इस नई Urus कार के साइज में बदलाव किया है. ये पहले से 20mm लोअर, 16 mm चौड़ी और 25mm लंबी है.