mpbreakingnews
नींबू सिर्फ खाने के काम नहीं आता! जले हुए बर्तन, गंदी टाइल्स और टॉयलेट सीट को मिनटों में चमकाने का ये है असरदार उपाय।
mpbreakingnews
जले हुए बर्तन चमकाएं – बर्तन में पानी डालें, उसमें नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाएं. इस मिश्रण को उबालने से जले हुए दाग आसानी से निकल जाएंगे.
mpbreakingnews
हल्के रगड़ने से दाग हटाएं – जब बर्तन ठंडा हो जाए, तो स्पंज या कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें, बर्तन नई जैसी चमकने लगेगा.
mpbreakingnews
कपड़ों के दाग हटाने में मददगार – नींबू के रस में थोड़ा नमक मिलाकर दाग लगी जगह पर रगड़ें, दाग धीरे-धीरे गायब हो जाएगा.
mpbreakingnews
टॉयलेट सीट और सिंक को करें साफ – आधा कटे नींबू को सीधे टॉयलेट सीट और सिंक पर रगड़ें, इससे उनकी सफेदी और चमक लौट आएगी.
mpbreakingnews
गंदी टाइल्स को चमकाएं – टाइल्स पर नींबू का रस लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें.
mpbreakingnews
गहनों की चमक लौटाएं – नींबू के रस में थोड़ा नमक मिलाकर गहनों को हल्के हाथों से रगड़ें, वो फिर से चमक उठेंगे.
mpbreakingnews
फ्रिज की बदबू दूर करें – एक कटोरी में नींबू का रस डालकर फ्रिज में रखें, इससे बदबू दूर हो जाएगी.
mpbreakingnews
किचन स्लैब करें साफ – नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर किचन स्लैब पर लगाएं और कुछ देर बाद पोंछ दें, स्लैब चमकने लगेगा.
मैली-पीली कुर्सी से दाग हटाने हैं? तो अपनाएं ये जादुई नुस्खे – चंद मिनटों में कुर्सी चमक उठेगी और नई जैसी दिखेगी!
ये भी पढ़ें
Learn more
Opening
https://mpbreakingnews.in/web-stories/do-you-want-to-remove-stains-from-a-dirty-chair-then-try-these-magical-tips-in-a-few-minutes-the-chair-will-shine-and-look-like-new