अपने डॉग से करते हैं प्यार? भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें

सेब के बीज

सेब के बीज में मौजूद रसायन हाइपोक्सिया का कारण बनता है. जिस वजह से पेट्स को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलती.

कैंडी

डॉग्स को किसी भी हालत में कैंडीज खाने के लिए न दें. कैंडीज में xylitol नाम का तत्व होता है. जो डॉग्स के लिए टॉक्सिक से कम नहीं होता.

कॉफी

कॉफी में मौजूद कैफीन डॉग्स की इम्यूनिटी को कमजोर करता है. इसलिए उन्हें कभी कॉफी न दें.

लहसुन

लहसुन में थायोसल्फेट मौजूद होता है जो डॉग्स के रेड ब्लड सेल्स को डेमेज करता है.

सरसों

डॉग्स को कभी ऐसा कुछ खाने के लिए न दें जिसमें सरसों मौजूद हो. सरसों की वजह से डॉग्स को पेट में तकलीफ हो सकती है.

किशमिश

अंगूर या किशमिश दोनों ही डॉग्स को नहीं देना चाहिए. इसका असर उनके पेट पर पड़ता है.

चाय की पत्ती

अगर डॉग ने घूमते फिरते चाय की पत्ती खाली तो उन्हें खुजली से लेकर स्किन इंफेक्शन तक हो सकता है. इसका असर उनकी स्किन पर तो पड़ता ही है खांसी की परेशानी भी हो सकती है.