mpbreakingnews

"बैंकॉक में मस्ती कर लौटी मैडम से एयरपोर्ट पर छीन लिए गए सारे गहने, काश उन्होंने पहले ही ये छोटी सी सावधानी मान ली होती!"

mpbreakingnews

एक महिला जो थाईलैंड के बैंकॉक में शादी समारोह से पार्टी कर लौट रही थी, उसे दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कस्‍टम अधिकारियों ने रोक लिया और उसकी सारी ज्वैलरी जब्त कर ली गई।

mpbreakingnews

महिला ने विदेश यात्रा से पहले अपनी पर्सनल ज्वैलरी को डिक्लेयर नहीं किया था, जो कि कस्टम नियमों का उल्लंघन है, इसी कारण उस पर सोने की तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया।

mpbreakingnews

महिला ने बताया कि वह एक शादी में शामिल होने के लिए अपने साथ सारे गहने लेकर गई थी, लेकिन उसने यह नहीं सोचा था कि वापसी पर यही गहने मुसीबत का कारण बनेंगे।

mpbreakingnews

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, अगर यात्री विदेश जाने से पहले अपनी ज्वैलरी की डिक्लेरेशन कर देते हैं, तो उन्हें इस प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

mpbreakingnews

यात्रियों को अपनी पर्सनल ज्वैलरी का मूल्यांकन करवा कर उसे डिक्लेयर करना होता है, जिससे कस्टम एक एक्सपोर्ट सर्टिफिकेट जारी करता है।

mpbreakingnews

 कस्टम ने सलाह दी है कि यात्री एयरपोर्ट पर समय से थोड़ा पहले पहुंचें और इमिग्रेशन के बाद कस्टम ऑफिस में जाकर डिक्लेरेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

mpbreakingnews

यह प्रमाण पत्र विदेश में और वापसी पर भारत में कस्टम से जुड़ी किसी भी समस्या से यात्रियों को बचाता है।

mpbreakingnews

यात्रा से लौटते समय यात्रियों को ग्रीन चैनल की जगह रेड चैनल में जाकर अपना एक्सपोर्ट सर्टिफिकेट दिखाना चाहिए, ताकि वे बिना किसी अड़चन के अपनी ज्वैलरी वापस ला सकें।

दुल्हन ने दुबई में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लान बनाई, लेकिन उसकी बहन ने जाने से मना कर दिया; वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे!