mpbreakingnews

17 की उम्र में किया डेब्यू, 19 की होते ही बन गईं सुपरस्टार, 24 में रिजेक्शन झेले तो बन गईं डायरेक्टर

mpbreakingnews

पूजा भट्ट ने महज 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत फिल्म डैडी से की और 19 साल की उम्र तक दिल है कि मानता नहीं और सड़क जैसी सुपरहिट फिल्मों से सुपरस्टार बन गईं।

mpbreakingnews

पूजा का फिल्मी करियर जितनी तेजी से उभरा, उतनी ही जल्दी उनका स्टारडम फीका पड़ने लगा। 24 साल की उम्र तक इंडस्ट्री में उन्हें कम मौके मिलने लगे, जिससे उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली।

mpbreakingnews

एक्टिंग छोड़ने के बाद पूजा भट्ट ने डायरेक्शन का रुख किया और जिस्म 2, कजरारे, धोखा और पाप जैसी कई फिल्में डायरेक्ट करके अपनी पहचान बनाई।

mpbreakingnews

पूजा हमेशा अपनी बेबाकी और बोल्ड अंदाज के लिए चर्चा में रहीं। एक मैगजीन कवर पर पिता महेश भट्ट के साथ उनकी तस्वीर ने इंडस्ट्री में काफी विवाद खड़ा किया।

mpbreakingnews

अपने करियर में पूजा ने शाहरुख खान (चाहत), आमिर खान (दिल है कि मानता नहीं), और राहुल रॉय जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं।

mpbreakingnews

छोटी उम्र में ही पूजा को शराब की लत लग गई थी। बावजूद इसके, उन्होंने खुद को संभाला और अपने करियर के नए रास्ते तलाशे।

mpbreakingnews

बड़े फिल्ममेकर की बेटी होने के बावजूद पूजा ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर खुद को साबित किया। उनका बेबाकपन और बिंदास अंदाज इंडस्ट्री में हमेशा याद किया जाएगा।

mpbreakingnews

स्टारडम खोने के बाद भी पूजा भट्ट ने हार नहीं मानी। उन्होंने डायरेक्शन और प्रोडक्शन में कदम रखकर खुद को दोबारा स्थापित किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दूसरी पारी को सफल बनाया।

फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हो तो कृति सेनन ने बताया सफलता का राज, फ्लॉप फिल्मों पर भी की बात