इस बार रक्षाबंधन पर बनाएं कुछ खास व्यंजन
केक खाना किसे पसंद नहीं होता तो इस साल रक्षाबंधन में आप अपने भाई के लिए उनके फेवरेट फ्लेवर का केक घर पर बना सकती हैं
भाई का फेवरेट केक
मेहमानों के बनाने के लिए यह एक अच्छी डिश हैं यकीनन यह सबको पसंद भी आयेगी
चॉकलेट बॉल्स
काजू से बनी यह मिठाई कई लोगों की फेवरिट होती है, इस यमी मिठाई को घर पर भी बनाया जा सकता है और वह भी आसान तरीके से कम खर्च में
काजू कतली
बेसन के लड्डू भला किसे पसंद नहीं होते। घी में भुने बेसन और ड्राइफ्रूट्स डले इस लड्डू को फेस्टिवल पर बनाने का अलग ही मजा है।
बेसन के लड्डू
रक्षाबंधन दोपहर में खाने में कुछ मीठा न हो तो मजा ही नहीं आएगा. आप मीठे में ड्राई फ्रूट्स की खीर बना सकते हैं
मेवे की खीर
आप चाहें तो इस बार रक्षाबंधन पर खुद अपने हाथों से टेस्टी और हेल्दी हलवा बनाकर भी भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं
मनपसंद हलवा
किंग खान के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है ! 'जवान'
यह भी देखें ..