पार्लर जाकर केराटिन करवाना काफी महंगा लगता है। आप चाहें तो भिंडी से घर  पर ही आसानी से हेयर केरेटिन कर सकते हैं। तो आइए जानें कैसे।

सबसे पहले 10-15 भिंडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब कटी हुई भिंडी  को एक कप पानी में डाल कर उबालें।

जब यह मिश्रण चिपचिपा होने लगे तो गैस ऑफ कर  दें और ठंडा होने दें।

जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में अच्छे से पीस लें। सूती कपड़े की मदद से मिश्रण को निचोड़ कर शुद्ध प्युरी अलग कर लें।

अब एक बर्तन में एक चम्मच कॉर्न स्टार्च डालें और एक चौथाई पानी डाल कर मिक्स कर लें। फिर इसमें भिंडी के पेस्ट को डालें।

अब इस मिश्रण को किसी बर्तन में डालकर कम आंच पर पकाएं। बिना रुके इसे चलाते रहे जब तक यह गाढ़ा ना हो जाए।

फिर इस पेस्ट में एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच बादाम का तेल डालकर  अच्छे से मिक्स करें। जब मिश्रण अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसे बालों में  अप्लाइ करें।

केराटीन ट्रीट्मन्ट करने के लिए अपने बालों को अलग-अलग सेक्शन में बाँट  लें। फिर इस मिश्रण को लगाकर बालों में थोड़ी देर बाद कंघी कर लें।

फिर बालों को प्लास्टिक से कवर कर लें। जब बाल सूखने लगें तो 2 घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें।