हरतालिका तीज पर महिलायें दुल्हन जैसा श्रंगार करती है।कितनी भी सुंदर साड़ी हो लेकिन मेकअप के बिना अधूरा होता है। आइए जानें चेहरे पर निखार पाने के कुछ उपाय।

मेकअप से पहले अपने स्किन को तैयार करना जरूरी होता है। इसलिए अपने चेहरे पर फेस शीट मास्क लगाएं।आप चाहे तो चेहरे को क्लीन करने के लिए फेसवॉश या कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

बारिश के मौसम में वॉटर प्रूफ मेकअप बेस्ट माना जाता है। हेवी मेकअप के जगह तीज पर लाइट मेकअप करें। परफेक्ट मेकअप बेस के लिए पूरे फेस पर प्राइमर लगाएं।

चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसिलर बेस्ट ऑप्शन होता है। अपने  आँखों के नीचे कंसिलर लगाने के अलावा आप दागों को छुपाने के लिए भी इसका  इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने चेहरे के टोन के हिसाब से फाउंडेशन चुने। ब्यूटी ब्लेन्डर की मदद से चेहरे पर फाउंडेशन को मिलाएं।

फेस पाउडर से अपने मेकअप को पूरा करें। पाउडर की मात्रा कम ही रखें। आप चाहे तो पाउडर ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आँखों का मेकअप आपके लुक को पूरा करता है। इस समय मेकअप लाइट रखना सही होगा। हल्का काजल लगाएं। फिर मसकरा से पलकों को घना करें।

यदि आप डार्क आई मेकअप कर रही हैं तो लिप्स्टिक का शेड लाइट रखें। मैट लिप्स्टिक आपको शानदार लुक देगा।