मानसून का मतलब ही बारिश होता है। कई महिलाओं को बारिश पसंद तो होती लेकिन  बारिश का मजा नहीं ले पाती। ऐसा अक्सर तब होता है जब आप बाहर होते हैं और  आपको अपने मेकअप की चिंता सताती है।

यहाँ कुछ टिप्स बताए गए जो बारिश में आपके मेकअप को बचाकर रखने में मदद करेगा।

यदि आप चाहते हैं बारिश में आपके चेहरे से फाउंडेशन और आईशैडो की बारिश ना हो तो पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

बारिश का मौसम बहुत रोमांचक होता है लेकिन यदि आपके आँखों से मस्कारा और  काजल बहने लगे तो यह हॉरर भी बन सकता है। इसलिए वॉटर्प्रूफ mascara और  आइलाइनर का इस्तेमाल करें।

बारिश में मौसम में पाउडर ब्लश और आईशैडो को साइड रख दें और क्रीम ब्लश या  फिर आईशैडो का इस्तेमाल करें। पिंक और पिच कलर आपको नेचुरल लुक देगा।

Lip gloss और ग्लॉसी लीप तो बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन बारिश में इससे  दूरी ही अच्छी होती है। इसलिए मानसून के दौरान matte लिप्स्टिक का इस्तेमाल  करें।

मानसून के दौरान ह्यूमिडिटी भी आसमान में होती है और पसीने की समस्या भी हो सकती है। इसलिए इन दिनों आप मेकअप को कम ही रखें।

यह भी देखें..