mpbreakingnews
Manali Snowfall: मनाली में वाइट क्रिसमस! दिल खुश कर देंगी अटल टनल के पास बर्फबारी की PHOTOS
mpbreakingnews
मनाली और उसके आसपास के क्षेत्रों में क्रिसमस के पहले शानदार बर्फबारी हुई, जिससे शहर और घाटी का नजारा आनंदित कर देने वाला हो गया।
mpbreakingnews
सोलांग वैली, अटल टनल और लेह-मनाली हाईवे पर भारी स्नोफॉल हुआ। फिसलन के कारण टूरिस्ट वाहनों के लिए अटल टनल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
mpbreakingnews
क्रिसमस का जश्न मनाने आए टुरिस्ट ने बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। मॉल रोड पर डीजे की धुनों पर थिरकते पर्यटकों का उत्साह देखते ही बनता था।
mpbreakingnews
लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे स्थानीय पर्यटन कारोबारी और किसान अब खुश हैं। इस बर्फबारी ने उनके व्यवसाय के लिए नई उम्मीदें जगा दी हैं।
mpbreakingnews
प्रशासन ने सोलांग नाला से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। केवल इमरजेंसी वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है
mpbreakingnews
मनाली के साथ-साथ लाहौल-स्पीति में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई। यहां प्रशासन ने हाईवे पर फिसलन रोकने के लिए नमक और
यूरिया
का छिड़काव किया है।
mpbreakingnews
टुरिस्ट ने मनाली को "जन्नत" कहा, और बताया कि बर्फबारी ने यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं।
mpbreakingnews
दो दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद, मौसम विभाग ने फिर से स्नोफॉल की संभावना जताई है, जिससे मनाली की सुंदरता और बढ़ने की उम्मीद है।
Winter Vacation : शिमला न मसूरी फिर सर्दियों में कहां घूमने जा रहे भारतीय, दोगुनी हो गई फ्लाइट बुकिंग
ये भी पढ़ें
Learn more