mpbreakingnews

"31 साल की उम्र में बिजनेसमैन से की शादी, आखिरी फिल्म बनी 2 पार्ट वाली सुपरहिट, करियर को खतरे में डालकर निभाया ये खास किरदार।"

mpbreakingnews

रीमा सेन ने 2001 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और 2012 तक महज 11 साल के करियर में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में काम किया।

mpbreakingnews

उन्हें असली पॉपुलरिटी 2012 में आई दो पार्ट्स में बनी फिल्म 'गैंग ऑफ वासेपुर' से मिली, जिसमें उन्होंने सरदार खान की दूसरी पत्नी 'दुर्गा' का दमदार किरदार निभाया।

mpbreakingnews

31 साल की उम्र में बिजनेसमैन शिव करन सिंह से शादी कर रीमा सेन ने एक्टिंग करियर से पूरी तरह दूरी बना ली।

mpbreakingnews

शादी के एक साल बाद रीमा सेन मां बनीं और उन्होंने अपने बेटे रुद्रवीर सिंह की परवरिश में पूरा समय लगाया।

mpbreakingnews

इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद रीमा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फन-लविंग अंदाज की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

mpbreakingnews

कोरोना लॉकडाउन के दौरान रीमा सेन ने रेस्तरां बिजनेस की ओर रुख किया और खुद का बार-रेस्तरां शुरू किया।

mpbreakingnews

2021 में रीमा ने गोवा के असगांव बीच पर ‘सुक्खः – द इंडियन प्लेटर’ नाम से एक रेस्तरां शुरू किया, जिसे उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर खोला।

mpbreakingnews

बीते 4 सालों में इस रेस्तरां से रीमा को अच्छी कमाई हो रही है और वह अब एक सफल बिजनेसवुमन के तौर पर जानी जाती हैं।

“कभी होटल में सिर्फ 500 रुपए की नौकरी करती थीं देश की टॉप एक्ट्रेस, आज हैं 101 करोड़ की मालकिन – क्या आप पहचान सकते हैं कौन हैं ये?”