सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण; फिल्म के पोस्टर ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया

'मासूम सवाल' फिल्म के पोस्टर में सैनिटरी पैड की तस्वीर पर भगवान कृष्ण की तस्वीर है।

अब इसने सोशल मीडिया पर बड़ा तहलका मचा दिया है. फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक ने जवाब दिया और कहा, "किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था"।

निर्देशक संतोष उपाध्याय ने कहा, "इस पोस्टर का मकसद जिसे आप वर्जित कहते हैं उसे तोड़ना और कहानी को बदलना था. इस पीढ़ी में अंधविश्वास और अनैतिक व्यवहार महिलाओं पर थोपे नहीं जा सकते."

संतोष उपाध्याय ने कहा, "फिल्म मासिक धर्म के बारे में है। इसलिए हमें पैड दिखाना पड़ा। इसलिए फिल्म के पोस्टर में एक सैनिटरी पैड है, न कि भगवान कृष्ण। हमें अपनी फिल्म के प्रचार के लिए कम समर्थन मिल रहा है।"

यह फिल्म एक ऐसे समाज के बारे में लगती है जो मासिक धर्म को लेकर शर्मिंदा है। इस फिल्म में नितांशी गोयल, शिशिर शर्मा, मधु सचदेवा, रोहित तिवारी, वृंदा त्रिवेदी आदि ने अभिनय किया था। यह फिल्म कमलेश के मिश्रा द्वारा निर्देशित है और यह फिल्म