जानते हैं बारिश में कपड़ों की बदबू को कैसे भगाएं...
बाथरूम में नमी के कारण तौलिए में बैक्टीरिया पनप जाते हैं और वह बदबू मारने लगते हैं।
बारिश के सीजन में कपड़े अगर नहीं सूखते हैं तो उन्हें पंखे की हवा में सुखा लीजिए।
कपड़ों को धोने के दौरान हल्का सा डेटॉल का प्रयोग भी कर सकते हैं। बदबू आने पर आप हल्का डियो स्प्रे भी कर सकते हैं।
टॉवेल पर पेपर रख कर प्रेस करने से भी बदबू कम हो जाएगी। टॉवेल में कपूर रखना चाहिए।
कपूर बॉल्स का प्रयोग करें