कपड़ों में फंगस लगने पर ये तरीके अपनाएं
बारिश में कपड़े सूख नहीं पाते और नमी के कारण फंगस लग जाती है।
भले ही कपड़े सूखें हों, लेकिन उन्हें अच्छे से धूप दिखाएं।
कपड़ों की अलमारी में सिलिका जेल के पाउच रख सकते हैं।
नीम की पत्तियों को धोकर सुखाकर कपड़ों के बीच में रख सकते हैं।
नींबू और नमक का घोल बनाकर फंगस वाली जगह पर लगाएं।
बाद में कपड़े को रगड़कर धो लें।