सुबह उठते ही करें ये कार्य, मिलेगी सफलता
नींद से जागते ही धीरे-धीरे आंखें खोलें और सबसे पहले अपनी हथेली के दर्शन करें और भगवान का ध्यान करें।
नींद से जागते ही धीरे-धीरे आंखें खोलें और सबसे पहले अपनी हथेली के दर्शन करें और भगवान का ध्यान करें।
उठने के कम से कम एक घंटे तक चुप रहें और इस दौरान शौचादि से मुक्त होने का कार्य ही करें।
यदि आप पूजा पाठ करते हैं तो शौचादि से मुक्त के बाद ये कार्य करें या प्रार्थना करें या भजन सुनें।
सुबह उठने के बाद सबसे पहले उन कामों के बारे में सोचे जो आपको प्राथमिक रूप से करना है।
सभी कार्यों से मुक्त होने के बाद सुबह कम से कम 15 मिनट के लिए योगासन, एरोबिक्स, कसरत, साइकिलिंग या मॉर्निंग वॉक करें।
सुबह उठते ही कम्प्यूटर या मोबाइल के उपयोग से बचे । सुबह की चाय परिवार से साथ बैठ कर पिए