mpbreakingnews

"कुंवारी ही विधवा का दर्द झेल गई मेरी बहन, शशि कपूर के साथ हिट फिल्म देने वाली इस एक्ट्रेस की कहानी भाई ने रो-रोकर सुनाई थी।"

mpbreakingnews

मशहूर अभिनेत्री नंदा की सगाई फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई से हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही उनके मंगेतर का निधन हो गया, जिसके बाद नंदा ने सारी उम्र विधवा की तरह जीवन जिया।

mpbreakingnews

नंदा का जन्म 8 जनवरी 1939 को नंदिनी कर्नाटकी नाम से हुआ था। उनके पिता का निधन तब हो गया जब वे सिर्फ 7 साल की थीं, जिसके बाद उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू किया।

mpbreakingnews

नंदा ने 'जब जब फूल खिले', 'शोर', 'इत्तेफाक', 'आंचल', 'छोटी बहन', और 'हम दोनों' जैसी कई हिट फिल्मों में ऐक्टिंग कर बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रिस में अपना नाम दर्ज कराया।

mpbreakingnews

फिल्म जब जब फूल खिले में नंदा और शशि कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म अमीर-गरीब प्रेमकहानी पर आधारित थी और बेहद सफल रही।

mpbreakingnews

नंदा और मनमोहन देसाई की मुलाकात और प्रेम कहानी की शुरुआत ऐक्ट्रिस वहीदा रहमान की पहल पर हुई। वहीदा ने ही दोनों के लिए डिनर मीटिंग प्लान की थी।

mpbreakingnews

साल 1992 में सगाई के बाद, 1994 में मनमोहन देसाई की आकस्मिक मौत ने नंदा की जिंदगी को झकझोर दिया। वे पूरी तरह टूट गईं और जीवनभर रंगीन कपड़े न पहनने का फैसला किया।

mpbreakingnews

नंदा के भाई जयप्रकाश ने भावुक होकर बताया कि दीदी ने मनमोहन को ही अपना पति मान लिया था। उन्होंने कभी किसी और से शादी नहीं की और न ही जीवन में दोबारा खुशी ढूंढ़ी।

mpbreakingnews

नंदा ने खुद को सफेद कपड़ों तक सीमित कर लिया, सोशल लाइफ से दूर हो गईं और अंत तक एक संन्यासी की तरह जीवन बिताया। 25 मार्च 2014 को 75 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।

“कभी जिसे मोटी, काली, बदसूरत के लिए ताने सुनने पड़े, आज वही ऐक्ट्रिस 70 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और हुनर से सबको चौंका रही है — 150 से ज़्यादा फिल्मों में निभा चुकी है दमदार किरदार।”